कोरबा नगर निगम के गौठान में मवेशियों की स्थिति चिंताजनक हो गई

Chhattisgarh Crimesकोरबा नगर निगम के गौठान में मवेशियों की स्थिति चिंताजनक हो गई है। नगर निगम के सभापति नूतन सिंह राजपूत ने गौठान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक बछड़े का शव कुत्ते नोच रहे थे। साथ ही तीन-चार गायें मरणासन्न स्थिति में मिलीं।

गौठान में न तो पशुओं की देखभाल करने वाला कोई मौजूद था और न ही खाने-पीने की व्यवस्था थी। सभापति ने फौरन आयुक्त को सूचित किया। इसके बाद अपर आयुक्त और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि गौठान में कोई रजिस्टर नहीं था।

सभापति ने कही ये बात

इसमें न तो गायों को दिए जाने वाले भोजन-पानी का रिकॉर्ड था और न ही आने-जाने वाली गायों की संख्या दर्ज थी। सभापति ने इसे गौ हत्या का मामला बताया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति चाहे निगम का अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार या लेबर सप्लायर हो, उस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मौत पर थाने में शिकायत दर्ज

नगर निगम संपदा अधिकारी और गौठान प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि वे मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बछड़े की मौत के संबंध में सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि लिखित शिकायत की गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है आगे जांच कार्रवाई की जाएगी।