मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नगर पालिका निगम चिरमिरी के छोटा बाजार क्षेत्र में पिछले एक महीने से पीलिया का प्रकोप जारी

Chhattisgarh Crimesमनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नगर पालिका निगम चिरमिरी के छोटा बाजार क्षेत्र में पिछले एक महीने से पीलिया का प्रकोप जारी है। इस बीमारी से दो युवकों की मौत हो चुकी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

उनके साथ नगर निगम महापौर राम नरेश राय, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, नगर निगम कर्मचारी, एसईसीएल के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी।

पानी की जांच करने रायपुर से आएगी टीम

मंत्री ने प्रभावित वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। दूषित जल की शिकायतों के मद्देनजर उन्होंने छोटा बाजार के फिल्टर प्लांट और पानी की टंकियों का भी निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, रायपुर से फूड सेफ्टी की टीम आएगी जो पानी की गुणवत्ता की जांच करेगी। नगर निगम स्वच्छता अभियान चला रहा है और जिला प्रशासन शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्तमान में पीलिया का प्रकोप नियंत्रण में है।