मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

Chhattisgarh Crimesमनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य मितानित संघ ने रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही NHM कर्मचारी संघ ने एसडीएम कार्यालय के पास धरना दिया।

मितानिन कार्यक्रम की सचिव अनिता ने कहा कि, उनकी प्रमुख मांगें हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मोदी की गारंटी के तहत वादा किया गया था कि मितानिन कार्यक्रम को एनएचएम में शामिल किया जाएगा। मानदेय में 50 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वे दिल्ली के किसी एनजीओ के अधीन काम नहीं करेंगे। एक सप्ताह में मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रिया ने एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को रखा।

27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग

उन्होंने कहा कि उनकी 10 मांगों में नियमितीकरण प्रमुख है। नियमित कर्मचारियों जैसी सुविधाएं और लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग की गई है। अनुकंपा नियुक्ति भी उनकी प्रमुख मांगों में शामिल है। एनएचएम कर्मचारियों ने कैशलेस इलाज की सुविधा की मांग भी की है।