छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सेक्टर-10 में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कपल चलती बाइक पर रोमांस करते नजर आ रहा है। युवक बाइक (नंबर CG 07-CQ 7820) चला रहा और युवती बाइक की टंकी पर बैठे युवक से लिपटी दिख रही।
इतना ही नहीं, युवती अपने साथी को पकड़कर रोमांटिक अंदाज में झूम रही है। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। वे ट्रैफिक नियमों की परवाह किए बिना सड़क पर घूम रहे थे। राहगीरों ने इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लोग बोले- लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़
वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि, यह हरकत कपल और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष (21) को गिरफ्तार कर लिया है।
सस्ती लोकप्रियता पाने का गलत तरीका-ट्रैफिक ASP
इस मामले में यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा ने बताया कि, सस्ती लोकप्रियता पाने का यह बहुत ही गलत तरीका है। यातायात के नियमों का खुला उल्लंघन किया गया है।
आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 129, 194(D) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।