मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस की ओर से की जा रही वाहन चेकिंग का स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताया है। पुलिस इन दिनों दो और चार पहिया वाहनों की जांच कर रही है। बिना हेलमेट चालकों पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।
ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा नहीं होने पर मामला सीधे न्यायालय भेजा जा रहा है। इस मुद्दे पर प्रशासन के साथ हुई बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन और विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव ने आपत्ति जताई है।
व्यापारियों का कहना है कि बुधवार के हाट बाजार में भी कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोग परेशान हैं। कई लोग सप्ताह भर की मजदूरी लेकर बाजार आते हैं। पुलिस उन पर भारी जुर्माना लगा रही है।
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा नहीं
चेम्बर उपाध्यक्ष ने कहा कि जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा नहीं है। प्रशासन को पहले यह व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही लोगों को जागरूक करना चाहिए।
विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव ने बताया कि, पांच हजार रुपए का चालान कटने पर एक व्यक्ति दस अन्य लोगों को शहर न आने की सलाह देता है। इससे शहर का व्यापार प्रभावित हो रहा है।