रायपुर में 70 लाख के सोने का मुकुट पहनेंगे बप्पा

Chhattisgarh Crimesरायपुर में 70 लाख के सोने का मुकुट पहनेंगे बप्पा. आज 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देशभर में गणपति बप्पा विराजमान होंगे। घरों के साथ-साथ समितियां भी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं। शहरभर में पंडाल बन चुके हैं। सोमवार से गणेश पंडालों में धूमधाम से मूर्तियां आनी शुरू हो गई हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी रायपुर शहर में AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फोटो तैयार कर बप्पा की मूर्ति बनाई गई है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में थीम आधारित पंडाल बनाए गए हैं। सभी पंडालों में बप्पा के विराजमान होने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

 

वहीं रायपुर के श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति की ओर से हर साल गणपति का स्वर्ण श्रृंगार किया जाता है। बप्पा को सोने का मुकुट पहनाया जाता है। किसी सार्वजनिक गणेशोत्सव में ये अपने आप में छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा आयोजन होता है, जहां भगवान गणेश की प्रतिमा को सोने का मुकुट पहनाया जाता है।

 

2018 से ये अनूठी रस्म अदा की जा रही है। भगवान को 750 ग्राम के सोने का मुकुट पहनाया जाता है, जिसकी बाजार में वर्तमान कीमत करीब 70 लाख से अधिक है। गोल बाजार स्थित श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति का आयोजन का यह 116वां साल है।