बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा पिस्टल के साथ रील बनाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हसुआ गांव का रहने वाला सावंत साहू छत पर पिस्टल लेकर एक्शन करते हुए दिख रहा है।
सावंत साहू कमल साहू का पुत्र है। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस प्रकार का वीडियो अन्य युवाओं की सोच पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। यह समाज में हिंसा और असंवेदनशीलता को बढ़ावा दे सकता है।
इस मामले में एसडीओपी केके वासनिक ने कहा है कि इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर इस तरह के विवादित वीडियो के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन और समाज को मिलकर इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है।