छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भाई के यहां तीजा मनाने गई एक बुजुर्ग महिला के घर चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए पार कर ले गए। महिला भिक्षा मांगकर जीवन-यापन करती है। यह पैसे उसने घर का एक हिस्सा बेचकर जुटाई थी। चोरी की जानकारी तब हुई जब वह घर लौटी और ताला टूटा पाया। इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। मामला देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम नाहंदा का है। यहां की रहने वाली अमृत वैष्णव 25 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे घर में ताला लगाकर पीपरखार गांव स्थित अपने भाई होम गिरी महाराज के घर तीजा मनाने गई थीं। जब वह वापस लौटीं तो घर का ताला टूटा मिला और पेटी में रखे 2 लाख 54 हजार रुपए गायब थे।