छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने शुक्रवार को 2 चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो कि चपाती के आकार में बनाकर तस्करी करने के फिराक में थे। तस्करों के पास कुल 16.8 ग्राम चरस बरामद किया गया है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुलिस को टीपी नगर में चरस बिक्री की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और कुनाल सलूजा (24) और तुषार लालवानी को पकड़ा। साथ ही आरोपियों से 16.8 ग्राम चरस बरामद की गई।
चरस खपाने से पहले पकड़ाए
इसके अलावा चरस बिक्री का लेखा-जोखा वाली डायरी, रोलिंग पेपर और फिल्टर टिप भी जब्त किए गए। मामले में CSP भूषण एक्का ने बताया कि टीपी नगर में चरस की अवैध बिक्री की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
पुलिस ने सिविल लाइन थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि इसके पहले पुलिस ने एक आरोपी को 18,965 नशीले टैबलेट के साथ पकड़ा था।