रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया

Chhattisgarh Crimes रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख रुपए के 19 मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों में चोरी करने वाला युवक और चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दो दुकान संचालक शामिल हैं। दरअसल, कुडुमकेला मेन रोड स्थित बेहरा मोबाइल दुकान की एल्बेस्टर शीट तोड़कर आरोपी ने नए मोबाइल चोरी कर लिए थे। दुकान संचालक ओमप्रकाश बेहरा की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की। मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

जांच में पता चला कि, कुडुमकेला निवासी दीपक झरिया (19) ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार किया। उसके पास से 1100 रुपए नकद और 17 पुराने मोबाइल बरामद हुए।

 

मोबाइल संचालक भी पकड़े गए

 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के मोबाइल उसने रायगढ़ के बेनीकुंज निवासी अंकुश अग्रवाल (30) और ढिमरापुर निवासी यश बंसल (29) को बेचे हैं। पुलिस ने दबिश देकर दोनों से भी 2 चोरी के मोबाइल बरामद किए और गिरफ्तार कर लिया।

 

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

 

पुलिस ने कुल 1.5 लाख रुपए की कीमत के 19 मोबाइल जब्त किए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।