बलौदाबाजार पुलिस ने अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए वाहनों की सार्वजनिक नीलामी से 21.19 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया

Chhattisgarh Crimesबलौदाबाजार पुलिस ने अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए वाहनों की सार्वजनिक नीलामी से 21.19 लाख रुपए का राजस्व अर्जित किया। सिमगा थाने में आयोजित इस नीलामी में एक ट्रक के लिए सर्वाधिक 8.75 लाख रुपए की बोली लगी। एक चार पहिया वाहन 2.62 लाख रुपए में बिका। वहीं, जिले में नहरों के अवैध कटाव और पानी रोकने की घटनाओं पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। एसडीएम ने जनपद पंचायत पलारी और बलौदाबाजार की 15 ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी किया है। सरपंचों को निजी खर्च पर तीन दिन के भीतर नहरों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 

11 वाहनों को न्यायालय के आदेश पर राजसात

 

वाहनों की नीलामी में कुल 58 लोगों ने हिस्सा लिया। आबकारी अधिनियम और कृषक पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जब्त किए गए 11 वाहनों को न्यायालय के आदेश पर राजसात किया गया था। 22 अगस्त को विज्ञापन जारी किया गया। इसे बलौदाबाजार पुलिस के फेसबुक पेज पर भी प्रसारित किया गया।

 

वाहनों को थाना सिमगा, थाना कसडोल और पुलिस चौकी सोनाखान में निरीक्षण के लिए रखा गया। एसडीएम सिमगा, एसडीओपी भाटापारा और आरआई बलौदाबाजार की समिति ने नीलामी का संचालन किया। नीलामी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली। सफल बोलीदाताओं को 7 दिनों के भीतर राशि जमा करनी होगी। वाहनों के कागजात का कार्य मौके पर ही पूरा कर लिया गया।