दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में यात्रियों को बड़ी सुविधा मिली

Chhattisgarh Crimesदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में यात्रियों को बड़ी सुविधा मिली है। जोन में कुल 52 ट्रेनों को ठहराव की अनुमति दी गई है। इनमें छत्तीसगढ़ के 33 स्टेशनों पर ट्रेनें रुकेंगी। बिलासपुर जिले में 22 ट्रेनों का स्टॉपेज छोटे स्टेशनों को मिला है। दरअसल, कोरोना काल के दौरान छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। अब 4 साल बाद यह सुविधा फिर शुरू की जा रही है। रेलवे प्रशासन ने स्टॉपेज की विस्तृत जानकारी जारी की है।

 

इसके अनुसार, इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 1 सितंबर से ब्रजराजनगर में रुकेगी। अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 1 सितंबर से और विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस 2 सितंबर से बेलपहाड़ में रुकेगी।

 

चेन्नई सेंट्रल-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 सितंबर से और बिलासपुर-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 31 अगस्त से मुल मारोरा में रुकेगी। चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस और रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 1 सितंबर से धुरवासिन और बैहाटोला में रुकेगी।

 

ट्रेन नंबर और नाम, स्थान, समय और लागू होने की तिथि इस प्रकार है ट्रेन नंबर और नाम, स्थान, समय और लागू होने की तिथि इस प्रकार है

 

8204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस उमरिया, 03.58 04.00, 2 सितंबर से

18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस उमरिया, 03.02 03.04, 1 सितंबर से

18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अमलाई, 12.38 12.40, 1 सितंबर से

18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अमलाई, 14.57 14.59, 1 सितंबर से

18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस बीरसिंहपुर, 04.26 04.28, 2 सितंबर से

18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस बीरसिंहपुर, 02.37 02.39, 1 सितंबर से

15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस चंदिया रोड, 04.12 04.16 ,1 सितंबर से

15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस चंदिया रोड, 21.54 21.56, 1 सितंबर से 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस बेलगहना, 23.16 23.18, 1 सितंबर से

18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस करगीरोड, 23.00 23.02, 1 सितंबर से

18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस करगीरोड, 01.58 02.00, 1 सितंबर से

18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस बेलगहना, 01.43 01.45, 1 सितंबर से

15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस बेलगहना, 00.06 00.08, 1 सितंबर से

15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस बेलगहना, 01.53 01.55, 1 सितंबर से

18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस बेलगहना, 07.45 07.47, 1 सितंबर से

18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस बेलगहना, 15.12 15.14, 1 सितंबर से

18238अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस हथबंध, 09.18 09.20, 1 सितंबर से 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस हथबंध, 15.16 15.18, 1 सितंबर से

18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस खोंगसरा, 23.32 23.34, 1 सितंबर से

18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस खोंगसरा, 01.25 01.27, 1 सितंबर से

8258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस खोंगसरा, 02.13 02.15, 1 सितंबर से

18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस खोंगसरा, 01.10 01.12, 1 सितंबर से

18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस पेंड्रा रोड, 01.33 01.35, 1 सितंबर से

18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस पेंड्रा रोड, 01.57 01.59, 1 सितंबर से

18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस गतौरा, 18.58 19.00, 1 सितंबर से