छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा पर FIR दर्ज की है। महुआ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बंगाली भाषा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। FIR के बाद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस को टैग करते हुए एक नया वीडियो जारी किया है।
महुआ मोइत्रा ने वीडियो की शुरुआत अमित शाह को सम्माननीय गृह मंत्री कहकर की। महुआ मोइत्रा नए वीडियो में कह रही है कि अंग्रेजी में जो लिखा जाता है या फिर कहा जाता है, हिंदी में उसका अर्थ वह नहीं होता है। वे बयान के लिए दर्ज की गई FIR के खिलाफ कोर्ट जाएगी।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि उनके विरोधियों को हर बार शिकस्त मिली है। इस बार भी ऐसा ही होगा। साथ ही कहा कि मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते। मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस को टैग करके लिखा है कि आपने पिछली मुकदमा हाईकोर्ट से फटकार लगने के बाद तुरंत वापस ले लिया था। आप भाजपा के आकाओं की बात सुनना बंद करो।
अमित शाह पर बंगाली भाषा में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरी महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा वो एक बंगाली मुहावरा था। जिसका ट्रांसलेट करके गलत अर्थ निकाला गया। महुआ के आरोपों पर रायपुर पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता के दिए गए साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।