टीचिंग छोड़ नेटवर्किंग बिजनेस में लगे सरकारी शिक्षक. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सरकारी स्कूलों के शिक्षक अपने मूल कर्तव्य से भटक गए हैं। शिक्षक कक्षाओं में पढ़ाने की बजाय हर्बल प्रोडक्ट्स की नेटवर्किंग और बिक्री में समय बिता रहे हैं। इस मामले में डीईओ ने जांच के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, स्कूल समय में ये शिक्षक ऑनलाइन मीटिंग्स करते हैं। नेटवर्किंग इवेंट्स में भाग लेते हैं। हर्बल ड्रिंक के डेमो देते हैं। कुछ शिक्षक छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में मंच पर नृत्य और गायन भी करते हैं।कई शिक्षकों ने बनवा रखी है नेटवर्किंग आईडी
विभागीय नियमों से बचने के लिए कई शिक्षकों ने अपनी पत्नियों के नाम से नेटवर्किंग आईडी बनवा रखी है। लेकिन स्थानीय लोगों ने इन गतिविधियों के फोटो और वीडियो शिक्षा विभाग को भेज दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
दोषी शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई
इसके बाद दोषी शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के अनुसार, इन गतिविधियों से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विभाग अब कड़ी निगरानी करेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शिक्षक पढ़ाई छोड़कर व्यवसायिक गतिविधियों में न लगें।