छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एम्बुलेंस ड्राइवर ने सड़क हादसे में घायल मरीज के सिर पर टांके लगा दिए। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ही ड्राइवर को बताता रहा कि कैसे टांके लगाना है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो सामने आते ही CMHO ने डॉक्टर, ड्रेसर स्टाफ और ड्राइवर के खिलाफ FIR के निर्देश दिए हैं। मामला बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।
इससे पहले गरियाबंद जिला अस्पताल में नर्स की जगह महिला गार्ड के मरीज को इंजेक्शन लगाया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए शासन को जमकर फटकार लगाई थी।