छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में 16 साल की लड़की से गैंगरेप हुआ है। सरपंच के भतीजे समेत 4 लोगों ने मिलकर शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। लड़की के दोस्त को भी आरोपियों ने जमकर पीटा। मामला बतौली थाना क्षेत्र के बेलकोटा नर्सरी का है।
आरोपियों में विलसन खेस, कुनाल केरकेट्टा और संजय खेस शामिल हैं, जबकि चौथा आरोपी नाबालिग है। इनमें कुनाल केरकेट्टा बेलकोटा के सरपंच का भतीजा है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सोमवार (1 सितंबर) की शाम नाबालिग लड़की अपने दोस्त के साथ बरगीडीह से बेलकोटा की ओर लौट रही थी। इसी दौरान बेलकोटा नर्सरी के पास नाबालिग समेत चार आरोपी शराब पी रहे थे। उन्होंने लड़की को उसके दोस्त के साथ आते देखा। इसी बीच उनकी नीयत बिगड़ गई।
आरोपियों ने दोनों को रोक लिया। रास्ते में धमकाते हुए नर्सरी के सुनसान इलाके में ले गए। वहां उन्होंने पहले लड़की के दोस्त को पकड़कर पीटा। चारों आरोपी मिलकर लड़की के दोस्त को नर्सरी में ही बांध दिए। इसके बाद चारों ने बारी-बारी से नाबालिग से गैंगरेप किया
वारदात के बाद मौके से भाग गए आरोपी
वारदात के बाद लड़की को छोड़कर चारों आरोपी मौके से भाग निकले। लड़की किसी तरह छूटकर घर लौटी। इसके बाद साहस जुटाकर मंगलवार को अपने परिजनों के साथ बतौली थाने पहुंची। उसने पुलिस को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरोपियों में से एक को पहचानती है। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और नामजद रिपोर्ट दर्ज की। मामला पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2) के तहत दर्ज किया गया।
चारों आरोपी बेलकोटा गांव के रहने वाले
पुलिस जांच में सामने आया कि चारों आरोपी बेलकोटा गांव के रहने वाले हैं। इनमें विलसन खेस, कुनाल केरकेट्टा और संजय खेस शामिल हैं, जबकि चौथा आरोपी खुद नाबालिग है। आरोपियों में कुनाल केरकेट्टा, बेलकोटा के सरपंच का भतीजा है।
सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में चारों ने वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया। पुलिस ने गिरफ्तार कर अंबिकापुर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने तीन आरोपियों को जेल और नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया।