रायपुर में नौकरी से निकालने का आरोप लगाकर एक शख्स ने विवाद किया है। उसने अपने मैनेजर के गले में हसिया टिकाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी का है।
दरअसल, शिवशंकर विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, वो जायसवाल निको कंपनी ग्राम सांकरा में सिविल विभाग में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। 24 अगस्त के सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक ड्यूटी पर था, सिविल ऑफिस के बाहर मोबाइल से बात कर रहा था।
नौकरी से निकालने का आरोप लगाकर धमकी
इसी दौरान दोपहर लगभग 3 बजे केशरी वर्मा जो सिविल विभाग में काम करता था पीछे से आकर गर्दन में हसिया टिका दिया। फिर गाली-गलौज कर कहने लगा कि, तुम मुझे नौकरी से निकाले हो, तुम्हें जान से मार दूंगा।
आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी केशरी वर्मा की पतासाजी कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार हथियार भी जब्त किया है।