राजापडा़व क्षेत्र के शोभा बीट मे हाथियो का दस्तक

*राजापडा़व क्षेत्र के शोभा बीट मे हाथियो का दस्तक

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes*

 

पूरन मेश्राम/मैनपुर।

उड़ीसा राज्य से रात भर चलकर दो जंगली हाथी का आमद छत्तीसगढ़ के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के गाँव इंदागाँव होते हुए साहेबिनकछार,तौरेंगा वन परिक्षेत्र के 1114 अड़गडी बीट के ग्राम कोसुममुडा जरहीडीह मे आज 5 सितम्बर शुक्रवार को पहुँचकर सीधा 1115 शोभा बीट के तरफ आगे बढ़ते हुए अरसीकन्हार क्षेत्र तरफ जाने की संभावना जताई जा रही है।वन विभाग के टीम द्वारा हाथियों के ऊपर सतत निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दिया गया है। मोतीपानी,भूतबेडा क्षेत्र के गाँवो मे भी ग्रामीणों को जंगलों में जंगली हाथी आने का सूचना देते हुए सतर्क रहने का सलाह मुनादी के द्वारा दिया गया है।

झुंड से अलग होकर ये दो हाथी राजापडा़व क्षेत्र के गांवो में आया होगा ऐसा संभावना व्यक्त ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है