मैनपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाली जुलुस तोप से फुलो की होती रही बारिश

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर देश में अमन शांति के लिए मांगी गई दुआ, जगह -जगह जुलुस का जोरदार स्वागत

 

रजा मस्जिद मे परचम कुसाई कर, आमलंगर का आयोजन, मुस्लिम समाज मे भारी उत्साह

 

 

पूरन मेश्राम/गरियाबंद- इस्लामी महिना रबिउल अव्वल की 12 तारिख को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के 1500वां जन्म दिन के अवसर ईद मिलादुन्नबी का पर्व तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे मुस्लिम समाज द्वारा आज शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम व शानो शौकत के साथ मनाया गया, रजा मस्जिद मे परचम कुसाई कर प्रदेश व देश मे अमन शांति खुशहाली की दुआ मांगी गई, सुबह 8 बजे मुस्लिम समाज के लोग रजा मस्जिद मैनपुर मे एकत्र हुए जहां मौलाना सिब्तैन रजा साहब ने परचम कुसाई की रश्म अदा की गई , और सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया, पिछले एक पखवाड़े से ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम समाज मैनपुर के लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिल रहा था नगर मे तोरण पताके व विद्युत के झालर से मुख्य मार्ग व गली मोहल्ले और मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने घरो को सजाया गया तथा गुरूवार रात 9 बजे रजा मस्जिद मैनपुर मे नुरानी तकरीर प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित हुए तो आज ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मदरसा मे आम लंगर का आयोजन भी किया गया, मैनपुर नगर के सद्भावना और परंपरा के अनुसार हिन्दु मुस्लिम भाई आज दिनभर गले मिलकर एक दुसरे को ईद-मिलादुन्नबी की बधाई देते नजर आये।

 

जुलूस में होती रही फूलो की बारिश जगह-जगह जोरदार स्वागत

 

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सुबह 8 बजे रजा मस्जिद से मुस्लिम समाज द्वारा जुलुस निकाली गई यह जुलुस आमापारा, बस स्टैंड, मुख्य मार्ग, गांधी चैक, हरदीभाठा, जयंतीनगर, बिजली स्टेशन, स्टापडेमपारा, नेशनल मार्ग होते हुए मस्जिद पहुंची। जुलुस में छोटे -छोटे बच्चे रंग बिरंगे परिधान पहने और सर में साफा बांधे नारे-ए-तकबीर की शदाएं बुलंद कर रहे थे नौजवान नात शरीफ पढ़ रहे थे और जुलुस के दौरान तोप से फुलो की लगातार वर्षा किया जा रहा था जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। यह जुलुस कब्रिस्तान भी पहुंची और अपने मरहूमो के कब्रो में फुल चढ़ाकर फातिहा पढ़ी गई।

 

इस्लाम अमन चैन कायम करने का संदेश देता है – मौलाना सिब्तैन रजा

 

मौलाना सिब्तैन रजा खान साहब द्वारा नुरानी तकरीर पेश किया गया इस दौरान मौलाना सिब्तैन साहब ने कहा इस्लाम अमन चैन कायम करने का संदेश देता है इसमे जाति -पाति उच्च -नीच का कोई भेदभाव नही है, मौलाना ने कहा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का दिन खुशी का दिन है और आज 1500वां ईद मिलादुन्नबी मनाई जा रही है प्रत्येक मोमिन हमेशा नबी ए करीम के बताए हुए सच्चाई के रास्ते पर चले हमेशा नेकी व ईमानदारी पर चलना प्रत्येक मोमिन का कर्तव्य है, भुखो को खाना खिलाना सबसे बड़ा सवाब है, उन्होने कहा मां बाप की खिदमत करे, मां बाप के कदमो मे जन्नत है नमाज कायम करना व गरीबो की मदद करना प्रत्येक मोमिन का फर्ज है जो बन्दा अल्लाह की बारगाह मे सच्चे मन से नमाज अदा करता है अल्लाह उसके गुनाहो को बख्श देता है हमेशा गरीबो को ज्यादा से ज्यादा मदद करे, आका ए करीम के सदके से अल्लाह तआला प्रत्येक मोमिन की झोलिया रहमत से भर देगा। मौलाना ने अपने तकरीर मे हजरत पैगम्बर साहब के जीवन के बारे मे बताते हुए कहा नबी ए करीम की आमद दुनियां मे होने पर समाज मे तमाम तरह की फैली बुराईयो और अंध विश्वासो, कुरीतियो का अंत हो गया और लोगो को तालिम हासिल करने पर जोर दिया गया जिससे लोग अंधकार छोड़कर उजाले के तरफ लौटकर एक बेहतर इंसान बनकर दुनियां और आखिरत मे अच्छा मुकाम हासिल कर सके।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे – इस पूरे कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मुस्लिम समाज के मौलाना सिब्तैन रजा खान साहब, ईमाम तौकिर रजा, हाजी रफीक मेमन, हाजी शब्बीर मेमन, हाजी सत्तार मेमन, हाजी हुसैन मेमन, हाजी इलियाश मेमन, मोहम्मद जाहिद रजा, नजीब बेग, सुल्तान मेमन, गुलाम मेमन, शेख हुसैन, गोलु मेमन, हैदर मेमन, अब्दुल कादिर, अनीस सोलंकी, अफजल मेमन, हबीब मेमन, जब्बीर खान, रसीद खान, आसीफ खान, वल्ली मोहम्मद धन्नाड़ी, ईकबाल मेमन, गुलाम रसुल, अहमद बेग, जुनैद रजा, शेख हसन खान, जाकीर रजा, सद्दाम भट्टी, सिकंदर मेमन, सरफराज मेमन, अहसन रजा, अफजल मेमन, फकीरा भाई, गुलाम मेमन, अजहर मेमन, अहसन मेमन, अमान रजा, अज्जू खान, शेख फकरूद्दीन, अजीज अंसारी, इथू मेमन, जावेद मेमन, रमजान भाई, आशीफ भाई, फरीद भाई, जमाल खान, शेख अफरोज, साजिद बेग, हजरत अली, मकसूद भाई, रियाज भाई, नियाजु भाई, इरफान भाई, आकीश खान, बबला भाई, एजाज मेमन, शरीफ खान, जैद रजा, पिर मोहम्मद, रिजवान बेग, असलम भाई , शकील खान, अमीन भाई, सुल्तान भाई, तौफिक अंसारी, सिकंदर मेमन, मसुद भाई, रब्बू भाई, शाहीद मेमन, खलिल खान, फिरोज भाई, आलिम अंसारी, मलिक रजा, अयान मेमन, शेख फैजान, शहरूख खान आरीफ, नदीम, जैद रजा, उबेद, फैसल, अयान भट्टी, शोबान मेमन, अख्तर शाकिर सहित मुस्लिम समाज मैनपुर, धवलपुर के सभी लोग सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित थे।

 

पुलिस प्रशासन की चुस्त दुरूस्त व्यवस्था

 

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चुस्त दुरूस्त व्यवस्था की गई थी। तहसीलदार श्री मेहता एवं थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा तथा पुलिस की टीम लगातार जुलुस के साथ शांति व्यवस्था बनाने चल रहे थे।