रायपुर में एक किसान के साथ मारपीट हुई

Chhattisgarh Crimesरायपुर में एक किसान के साथ मारपीट हुई है। किसान अपने पैरों का इलाज करवाने बेटे के घर आया था। उसके पैर में रॉड लगा हुआ है। वो घर के पास सड़क किनारे आराम करने के लिए बैठ गया। इसी दौरान वहां रहने वाले एक बदमाश ने जबरन गाली गलौज कर मारपीट की। इस मामले में डीडी नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। रिखी राम चंद्राकार ने शिकायत में बताया कि वह कुरूद धमतरी का रहने वाला है। पेशे से किसान है। उसके पैर में रॉड लगा हुआ है जिसको निकलवाने और इलाज के लिए वह अपने बेटे के पास सत्यम विहार कॉलोनी आया था।

 

रास्ते में उसे थकावट लगी तो उसे सड़क किनारे बैठ गया। तभी वहां रहने वाले सोहन मानिकपुरी ने उसके साथ यहां क्यों बैठे हो बोलकर गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर अश्लील गाली गलौज देने लगा।

 

मुक्का और लात से की मारपीट

 

फिर आरोपी सोहन ने मारपीट शुरू कर दी। उसने मुक्के और लात से मारते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में पीड़ित की आंख और पीठ से खून निकलने लगा। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।