आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन और सिमी के सदस्यों को पाकिस्तान से आने वाला फंड पहुंचाने वाले आरोपी राजू खान के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने राजू खान की 6.34 लाख रुपए की अचल संपत्ति को जब्त किया है। ईडी ने यह जांच खमतराई थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की। एफआईआर में धीरज साहू और अन्य पर गैरकानूनी गतिविधि के तहत मामला दर्ज हुआ था। आरोप था कि भारत में कुछ अज्ञात व्यक्तियों से पैसा पाकिस्तान के खालिद के निर्देश पर बैंक खातों में जमा होता था। फिर यह रकम जुबैर हुसैन, आयशा बानो और राजू खान जैसे लोगों तक पहुंचाई जाती थी, जो प्रतिबंधित संगठन SIMI और IM से जुड़े हुए हैं।