बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के महावीरगंज में नर हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के महावीरगंज में नर हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है। हाथी का शव रामबरन कोडाकू के घर के सामने मिला है। सूचना मिलते ही डीएफओ आलोक वाजपेयी, रेंजर निखिल सक्सेना और एसडीएम आनंद नेताम मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने सुरक्षा के लिए मृत हाथी के चारों ओर घेराबंदी कर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। वन विभाग के अनुसार, यह हाथी वाड्रफनगर रजखेता से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में आया था। विभाग को इसकी सूचना मिलते ही टीम ने निगरानी शुरू कर दी थी। हाथी दिनभर बसकटिया जंगल और आसपास के क्षेत्र में देखा गया था।

 

रेंजर निखिल सक्सेना ने बताया कि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा