बीजापुर के थाना उसूर क्षेत्रांतर्गत गुंजेपर्ती के जंगलों में सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई कर नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। कार्रवाई के दौरान माओवादियों के छिपाकर रखे गए हथियार, विस्फोटक तैयार करने के उपकरण और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। यह ऑपरेशन कोबरा 205, केरिपु 196 यंग प्लाटून बस्तरिया और केरिपु 229 की संयुक्त टीम की ओर से संचालित किया गया। जंगल की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में उपकरण और औजार मिले, जिनका उपयोग नक्सली बड़े हमलों और विस्फोट की तैयारी में कर सकते थे। बरामद सामग्री का विवरण
लेथ मशीन
इलेक्ट्रिक जनरेटर
वाटर पम्प
इलेक्ट्रिक कटर
भारी उपकरण: हाइड्रोलिक सिलेंडर, जेक्स, स्पूलर, मोटर पार्ट्स
औद्योगिक उपयोग की वस्तुएं: वायर, टूल बॉक्स, ड्रिल बिट्स, कंटेनर, स्टील प्लेट्स
विस्फोटक निर्माण सामग्री
दवाइयां
सुरक्षा मानकों के अनुसार नष्ट किया गया
बरामद सभी सामग्री को मौके पर ही सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, अगर ये उपकरण नक्सलियों के हाथों में रहते तो वे किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते थे। माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका
सुरक्षा बलों ने इसे नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता करार दिया है। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि नक्सली लगातार औद्योगिक उपकरण और मशीनों का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर विस्फोटक तैयार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों की चौकसी से उनकी योजना विफल हो गई।