छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में रहने वाले व्यापारी मुंद्रिका सोनी (72) का जला हुआ शव झलरिया गांव के जंगल में मिला है। मुंद्रिका 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे बिना किसी को बताए घर से निकले थे। परिजनों को जानकारी मिली कि मुंद्रिका ने राजपुर की एक दुकान से गैलन, झोला और माचिस खरीदा था। इसके बाद वे शिवम बस से बलरामपुर की ओर गए थे। परिजनों ने उन्हें काफी खोजा और राजपुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आत्महत्या करने की आशंका
झलरिया गांव के सरपंच ने पस्ता थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को बुलाया। एसडीओपी याकूब मेनन के अनुसार प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतक के पास से 5 लीटर पेट्रोल का गैलन, झोला और माचिस बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक मृतक को सेमरसोत जंगल में बस से उतरते देखा गया था। मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। मृतक सोनार समाज के सक्रिय सदस्य थे। उनकी मौत से राजपुर में शोक की लहर है।