आंध्रप्रदेश के खूंखार नक्सली बसवाराजू के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन ने थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी को नया महासचिव नियुक्त किया

Chhattisgarh Crimesआंध्रप्रदेश के खूंखार नक्सली बसवाराजू के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन ने थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी को नया महासचिव नियुक्त किया है। देवजी बस्तर के 131 से ज्यादा जवानों का हत्यारा है। ताड़मेटला-रानीबोदली अटैक का मास्टरमाइंड है। नक्सल महासचिव देवजी पर 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम है। इसके साथ ही PLGA बटालियन कमांडर माड़वी हिड़मा को बस्तर की जिम्मेदारी सौंपी है। हिड़मा को दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सेक्रेटरी बनाया गया है। माडवी हिड़मा 1996 से नक्सल संगठन से जुड़ा। अब तक कई निर्दोष ग्रामीण और पुलिस जवानों को मार चुका है।

 

थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी की नियुक्ति के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया विभाग अलर्ट हो गए हैं। माना जा रहा है कि देवजी की रणनीति से नक्सल संगठन एक बार फिर अपने पैर जमाने की कोशिश करेगा। लाल आतंक को फिर से ग्रामीण इलाकों में खड़ा करेगा।