छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। दोनों की लाश एक ही पेड़ पर एक ही फंदे से लटकती हुई मिली। जानकारी के मुताबिक दोनों सोमवार को घर में बिना कुछ बताए कहीं चले गए थे। परिजन दोनों की तलाश में जुटे हुए थे।

बुधवार सुबह ग्रामीणों ने युवक के घर से कुछ दूर पीछे दोनों की लाश पेड़ से लटकती हुई देखी। दोनों ने एक ही साड़ी का फंदा बनाया था। मामला उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के आलमेर गांव का है। युवक-युवती एक ही गांव के रहने वाले थे।

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम संतलाल (19) और युवती का नाम कांति (19) है। दोनों ही बालिग थे और एक ही जाति के थे। दोनों एक ही गांव आलमेर के रहने वाले थे। युवक ने 7वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वहीं युवती भोंगापाल में 9वीं की पढ़ाई कर रही थी।

सोमवार शाम से दोनों कही चले गए। परिजनों ने आस-पास और रिश्तेदारों के घर जानकारी जुटाई, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। इस दौरान दोनों के परिवार वाले उनकी तलाश करते रहे। बुधवार की सुबह घर से थोड़ी दूर पीछे ही एक पेड़ पर दोनों फांसी से लटके मिले।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही उरंदाबेड़ा पुलिस और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरसगांव अस्पताल भेजा गया। गांव में इस घटना से मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सभी पहलुओं पर जांच जारी

थाना प्रभारी उरेंदाबेड़ा रोशन कौशिक ने कहा कि शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सुसाइड के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। हर पहलु पर जांच की जा रही है।