पूरन मेश्राम/ गरियाबंद
गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मैनपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। क्षेत्र के जंगल में आज सुबह से गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
आज सुबह से सुरक्षा बलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसमें कई इनामी नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है और अभी भी अभियान जारी है। रूक रूककर गोलीबारी की आवाज लगातार आ रही है। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।