राजधानी रायपुर में कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी को दौड़ा कर पीटा

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर में कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी को दौड़ा कर पीटा है। करीब आधे दर्जन लड़कों ने हॉकी स्टीक, डंडे और नुकीले चीज से खूब मारा। बताया जा रहा है कि किसी पुरानी विवाद के बाद लड़कों ने मारपीट की। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के रोहिणीपुरम तालाब के पास का है।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बीच सड़क लड़के मारपीट करते नजर आ रहे है। हमले में व्यापारी के सिर, माथे, गर्दन और पैरों में गंभीर चोटें आई है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद से पुलिस ने हाफ मर्डर का केस दर्ज किया है।

ये है पूरी घटना

पीड़ित वैभव सिंह रंगी ऑप्टिकल का व्यवसाय करता है। 11 सितंबर की शाम वह अपनी कार में मोहम्मद अमन और आकाश ठाकुर के साथ गोल चौक से सुंदर नगर की ओर जा रहा था। तभी शाम 7:30 बजे वासुदेव हॉस्पिटल के पास शाहरुख भंडार नाम का युवक अपनी स्कूटी को कार के सामने लाकर खड़ी कर दिया।

वैभव अपनी कार से नीचे उतरा तभी राजिक नाना, गौरव हेपट, शुभम मिश्रा और अन्य आरोपी एक दूसरी कार से पीछे की तरफ से आ गए। उन्होंने पुराने विवाद को लेकर गाली गलौज शुरू कर दी। फिर हॉकी स्टिक और नुकीली वस्तु से वैभव के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान लड़कों ने डंडे से कार का कांच भी तोड़ दिया। इस मारपीट में वैभव के सिर, के पीछे और घटना में चोट आई है। जिसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने जानलेवा हमले के तहत एफआईआर दर्ज की है।

हाफ मर्डर का केस हुआ दर्ज

पुलिस पीड़ित पक्ष से पूछताछ भी कर रही है। फिलहाल इस मामले में शाहरुख भंडार, राजिक नाना, गौरव हेपट और शुभम मिश्रा समेत अन्य आरोपी है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।