छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में खाना नहीं बनाने से नाराज पति ने पत्नी को पीट-पाटकर मार डाला

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में खाना नहीं बनाने से नाराज पति ने पत्नी को पीट-पाटकर मार डाला। वह शराब पीकर घर पहुंचा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पोड़ी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पति का नाम श्रीराम चेरवा (45) है, जो पेशे से मजदूर है। जबकि पत्नी का नाम कौशल्या (40) है। शराबी पति ने पत्नी को डंडे से जमकर पीटा, जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये है पूरा मामला?

दरअसल, गुरुवार की शाम श्रीराम चेरवा मजदूरी करने के बाद शराब पीकर घर पहुंचा। पत्नी ने इसका विरोध किया, तो दोनों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद उसने खाना बनाने से साफ मना कर दिया। जिससे वह आगबबूला हो गया। मारपीट शुरू कर दी।

पति ने उसे इतने बेरहमी से पीटा की, उसकी जान चली गई। पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया।

इस मामले में थाना प्रभारी आरएन गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी और आरोपी को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।