गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर भालुओं का वीडियो बना रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है जिसमें भालू के सामने खड़ा होकर एक युवक वीडियो बनाते नजर आया। मरवाही वनमंडल के भुतहीडोंगरी और आसपास के क्षेत्रों में भालू सड़क किनारे घूमते हुए और भोजन की तलाश में दिखाई दे रहे हैं। पिछले एक महीने में भालुओं ने कई गांवों में हमले किए हैं।
दानीकुंडी गांव में मोहन यादव खेत जा रहे थे, तब भालू ने उन पर हमला किया। साल्हेकोटा गांव में किसान श्रीराम नागेश पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। खेत जा रहे किसान पर हमला
करगीकला गांव में किसान भिखारी लाल खेत जा रहे थे, तब वे भी भालू के हमले का शिकार हुए। पिपरिया गांव में रात के समय सुमित्रा नाम की महिला पर भालू ने हमला किया। इन हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीण कह रहे हैं कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी अमला समय पर नहीं पहुंचता। घायलों को तुरंत सहायता नहीं मिलती। कई बार तो विभाग को हमले की जानकारी 8 दिन तक नहीं मिलती।
मरवाही वनमंडल को ‘भालू लैंड’ के नाम से जाना जाता है। लेकिन लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीण दहशत में है।