सेक्टर-4 की सड़क नंबर 30 और 31 के बीच स्थित शिव मंदिर और राशन दुकान के पास अवैध कब्जे और असामाजिक गतिविधियों से स्थानीय लोग परेशान हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि आलू गुंडा नामक व्यक्ति ने यहां झोपड़ी डालकर गाय, भैंस और बकरियां पाल रखी हैं। इसी जगह पर हर रोज रात में शराब और गांजा का सेवन होता है। असामाजिक प्रवृत्ति के लोग यहां जुटते हैं, जिससे मोहल्ले में डर और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क के सामने लगे गेट का ताला भी तोड़ दिया है और रोड में निकासी मार्ग बना लिया है। नगर निगम ने कई बार मवेशियों को हटाने की लिखित सूचना दी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। लोगों का कहना है कि बीते दिनों जब एक महिला मंदिर पूजा के लिए गई थी, तो वहां 4-5 लोग बैठकर गांजा पी रहे थे। मौजूद लोग भी शराब और नशीले पदार्थों का सेवन कर गाली-गलौज कर रहे थे। इसकी शिकायत भिलाई के भट्ठी थाना में भी की गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर और राशन दुकान के आसपास रोजाना यही स्थिति बनी रहती है। यहां गाली-गलौज, झगड़ा और मारपीट आम बात है। महिलाओं और बच्चियों का निकलना मुश्किल हो गया है। आसपास रहने वाले लोग दहशत में हैं। कई बार पुलिस को शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
नगर निगम की जमीन पर कब्जा
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मंदिर और दुकान के बीच नगर निगम द्वारा बनाया गया पार्क है। आलू गुंडा ने यहां झोपड़ी बनाकर कब्जा कर लिया है। झोपड़ी में मवेशी बांधने के साथ ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इसके चलते पार्क और मंदिर परिसर गंदगी से भर गए हैं, मच्छरों का प्रकोप और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग
मोहल्लेवासियों ने पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि इस अवैध कब्जे और झोपड़ी को तुरंत तोड़ा जाए और आसपास की गंदगी साफ करवाई जाए। साथ ही असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई हो। लोगों की मांग है कि पुलिस और प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई कर क्षेत्र को सुरक्षित बनाए और असामाजिक तत्वों से आम जनता को राहत दिलाए।
शिकायत मिली है, जल्द कार्रवाई करेंगे
इस मामले में नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि इस मामले की शिकायत मिली है। मैं इसे चेक करवा कर जल्द ही कार्रवाई करवाता हूं।