कोंडागांव जिले में एक युवती की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव जिले में एक युवती की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी बैसुराम मंडावी से उसका प्रेम संबंध था और दोनों शादी करने वाले थे। आरोपी ने विश्वास में लेकर युवती से कम कपड़ों में फोटो मांगे। पीड़िता ने भरोसे में आकर फोटो भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। उसने पीड़िता के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर तस्वीरें वायरल कर दीं। मामला अनंतपुर थाना क्षेत्र का है।

 

आरोपी गिरफ्तार

 

पीड़िता ने 12 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में धारा 79, 351(3) बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

 

न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

 

थाना प्रभारी कोमल प्रसाद राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शिकायत के दिन ही बाईबेड़ा पटेलपारा में दबिश दी। आरोपी बैसुराम मंडावी (20 साल) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।