छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक आरक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसे कई बीमारियां थी, जिससे वह परेशान थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही कि बीमारियों से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली। घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, आरक्षक संजीव भगत पत्नी शालेन भगत और अपने डेढ़ साल की बच्ची के साथ पुलिस लाइन की आवासीय कॉलोनी में रहते थे। शनिवार रात खाना खाने के बाद शालेन (33) अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ अलग कमरे में सोने गई थीं।
बच्ची को सर्दी-खांसी की शिकायत थी। रात करीब साढ़े तीन बजे बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब पति संजीव 3:30 बजे कमरे में पहुंचा, तो उन्होंने पत्नी को फंदे से लटका हुआ पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।एएसआई राधेश्याम विश्वकर्मा अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि पत्नी के इलाज के लिए आरक्षक ने रविवार की छुट्टी भी ली थी। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या महिला ने बीमारियों से परेशान होकर खुदकुशी की है यह इसके पीछे और कुछ वजह है।