माओवादियों ने पेड़ की खोल में छिपाया था हथियार

Chhattisgarh Crimesबीजापुर में एफओबी काउरगुट्टा के जंगलों में जवानों ने सर्च अभियान चलाया। कोबरा 208 बटालियन को जंगल से माओवादियों के छिपाए हथियार और विस्फोटक मिले हैं। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है।

ग्राम कंचाल के जंगलों में माओवादियों ने गड्ढों और पेड़ों की खोल में यह सामान छिपा रखा था। बरामद सामग्री में बीजीएल लांचर, मजल लोडिंग बंदूक, बीजीएल सेल और बैरल पाइप शामिल हैं। इसके अलावा बैटरी, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और डायरेक्शनल माइंस भी मिले हैं।

सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में लिया सामान

सुरक्षा बलों को मौके से पिठ्ठू बैग, बीजीएल पोच, माओवादी वर्दी और केरिपु पैटर्न की कॉम्बैट ड्रेस भी मिली है। इसके साथ ही बेल्ट, बेडशीट, माओवादी साहित्य, पटाखे और राशन सामग्री भी बरामद की गई है।

स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार यह बरामदगी क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की तलाशी ली। सभी हथियार और सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया गया है।