छत्तीसगढ़ में आज मौसम विभाग ने कबीरधाम, रायपुर, मुंगेली, बिलासपुर, जीपीएम, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया इन 9 जिलों में मध्यम बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में आज मौसम विभाग ने कबीरधाम, रायपुर, मुंगेली, बिलासपुर, जीपीएम, कोरबा, सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया इन 9 जिलों में मध्यम बारिश और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में बारिश और उससे जुड़ी गतिविधियों में कमी आ सकती है।

बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई, जिसमें सरगुजा और बिलासपुर के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। रायपुर में दिन भर बारिश होती रही, नवा रायपुर की सड़कों पर पानी भर गया, जहां लोग मछली पकड़ते नजर आए।

इससे पहले कवर्धा के घुमाछापर गांव के पास टमरू नाले में रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ की चपेट में आ गई, जिसमें सवार सात मजदूर भी बह गए। हालांकि सभी मजदूरों ने तैरकर अपनी जान बचा ली। बताया गया कि ट्रॉली नाले के बीच में फंसी हुई थी और अचानक तेज बारिश से पानी का बहाव बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ।

रपटा पर कर रहा युवक बाइक समेत बहा

धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में सिंगपुर पठार के पास रपटे में अचानक बाढ़ का पानी आ गया। जिसे पार कर रहा युवक बाइक सहित बह गया। हालांकि, उसे तैरना आता था इसलिए उसकी जान बच गई।

सूरजपुर जिले में 7 लोगों पर बिजली गिरी

इससे पहले सूरजपुर जिले में 7 लोगों पर बिजली गिरी है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान 6 और भी झुलसे हैं, इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। 4 लोगों का इलाज कोरिया के सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं दोनों बच्चों को सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक महतारी वंदन योजना के तहत मिल रही राशि कटकर खाते में आ रही थी। इसे लेकर वह पालकेवरा ग्राम पंचायत सचिव के पास गए थे। सचिव को बुलाकर पेड़ के नीचे मोबाइल नंबर समेत अन्य दस्तावेज अपडेट करा रहे थे, तभी बिजली गिरी। मामला ओड़गी थाना क्षेत्र का है।