पिता ने 2 साल के बेटे को पटक-पटककर मार डाला

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के सरगुजा में पिता ने अपने 2 साल के बेटे को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। फिर पत्नी को फोन कर कहा कि, मैंने तुम्हारे बेटे को मार दिया है। उसकी पत्नी पिछले एक साल से मायके में रह रही है। जिससे वो नाराज चल रहा था। मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, शराब पीने के बाद पति अक्सर विवाद कर मारपीट करता था। इसलिए पत्नी अपने मायके चली गई थी। उसे मनाने की कोशिश की। बेटे के बिना जी नहीं पाऊंगा कहकर कुछ दिन पहले वो बेटे को अपने साथ लेकर आया था।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, करजी गांव के रहने वाले जुगलाल सिंह (26) की शादी साल 2022 में रोपाखार मैनपाट निवासी विनीता सिंह (24) के साथ हुई थी। साल 2023 में बेटा हर्षित हुआ। लेकिन आए दिन पति शराब पीकर पत्नी से विवाद कर मारपीट करने लगा। जिससे तंग आकर एक साल पहले विनीता बेटे को लेकर मायके चली गई। फिर वापस नहीं लौटी।

बेटे को लेकर आया, फिर मार डाला

जुगलाल कुछ दिन पहले अपने ससुराल रोपाखार पहुंचा। पत्नी को साथ चलने के लिए कहा। उसने मना कर दिया, तो अपने बेटे हर्षित को यह कहते हुए साथ लेकर आया कि, वह उसके बिना जी नहीं पाएगा। इसके बाद 16 सितंबर की दोपहर हर्षित घर से थोड़ी दूर खेल रहा था।

पत्नी को फोन कर बोला- बेटे को मार दिया हूं

इस बीच शराब के नशे में धुत होकर जुगलाल आया और बेटे को खींचते हुए घर ले गया। घर के अंदर बच्चे को पहले बेदम पीटा फिर उसे जमीन पर पटक दिया। जिससे हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया। जोर-जोर से रोने के बाद शांत हो गया। अपनी पत्नी विनीता सिंह को फोन कर कहा कि, तेरे बेटे को मार दिया हूं।

अस्पताल में मौत, आरोपी हिरासत में

सूचना मिलने के बाद घायल हर्षित को लेकर परिजन करजी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पुलिस ने परिजनों को बयान दर्ज लिया और दरिमा थाने को सूचना दी।

पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जुगलाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अत्याचार से तंग आकर गई थी मायके- पत्नी

पत्नी विनीता सिंह का कहना है कि, उसका पति नशे में धुत होकर मारपीट करता था। प्रताड़ित होकर बेटे के साथ मायके चली गई थी। लेकिन कुछ दिन पहले वो बेटे को लेकर आ गया था। फोन लगाकर कहा कि, बाबू को मार दे रहा हूं। वह नशे में था।