बलरामपुर जिले के सीतारामपुर गांव में एक मादा भालू के हमले से बुजुर्ग किसान का सिर फट गया

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले के सीतारामपुर गांव में एक मादा भालू के हमले से बुजुर्ग किसान का सिर फट गया। 15 सितंबर की शाम गणेश यादव (62 साल) खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सेमर स्रोत अभ्यारण क्षेत्र से भटककर आए भालू ने उन पर हमला किया।

ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को भगाया। घायल गणेश यादव को परिजन तुरंत जिला अस्पताल बलरामपुर ले गए। डॉक्टरों ने उनके सिर पर चोट की पुष्टि की है। उनकी स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है। वहीं, घायल को वन विभाग से भी आर्थिक मदद दिया गया है।

वन विभाग ने की आर्थिक मदद

DFO आलोक बाजपेयी ने क्षेत्र उनके अधिकार में नहीं होने के बावजूद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने अस्पताल जाकर घायल का हालचाल जाना।

उन्होंने डॉक्टरों से बेहतर इलाज की अपील की। सेमरसोत अभ्यारण के गेम रेंजर शिव प्रसाद ने घायल के परिजनों को तत्काल आर्थिक मदद प्रदान की।