हेमचंद यूनिवर्सिटी में फर्स्ट-सेकेंड सेमेस्टर के ज्यादातर छात्र फेल

Chhattisgarh Crimesदुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के बीएससी फस्ट और सेकेंड सेमेस्टर के छात्रों ने सोमवार को कुलपति दफ्तर का घेराव कर दिया। छात्रों का आरोप है कि हाल ही में घोषित रिजल्ट में उनके साथ अन्याय किया गया है। कई छात्रों को 0, 1 और 4 जैसे बेहद कम अंक दिए गए हैं, जबकि यही छात्र पहले सेमेस्टर में टॉपर रहे थे।

नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रिजल्ट में सुधार की मांग की। पांच दिन पहले जारी हुए रिजल्ट ने छात्रों को सकते में डाल दिया है। कक्षा के लगभग 50% विद्यार्थियों को फेल या एटीकेटी में डाल दिया गया है।

छात्रों का कहना है कि, उन्होंने प्रश्नपत्र का सही उत्तर लिखा था, लेकिन जांच के दौरान बिना वजह नंबर काटे गए। एक छात्रा ने बताया कि, मेरे आंसर बिल्कुल सही थे। दोबारा जांच करवाने के बाद भी सब कुछ सही निकला, लेकिन मुझे नंबर नहीं दिया गया। उल्टा हमें ही गलत ठहराया जा रहा है।

जांच पर उठे सवाल

छात्रों का कहना है कि, उन्होंने कई प्रश्नों में रिलेटिव आंसर लिखे थे, जिन्हें भी गलत बताकर शून्य अंक दे दिए गए। दूसरी ओर, प्रोफेसरों का कहना है कि, छात्रों के उत्तर गलत थे। इसलिए उन्हें कम अंक दिए गए हैं। इसी बात को लेकर अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक्सपर्ट से दोबारा जांच की बात कही है।

हंगामा बढ़ता देख पुलिस बुलानी पड़ी

बताया जा रहा है कि राजनांदगांव और अन्य कॉलेजों के छात्र सुबह 11 बजे से ही विश्वविद्यालय परिसर गए थे। लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुन रहा था। धीरे-धीरे छात्रों का सब्र टूटता गया और उन्होंने कुलपति चैंबर के बाहर धरना शुरू कर दिया।

छात्रों की भीड़ और हंगामा देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम ने छात्रों को नियंत्रित किया। इस दौरान कुलपति चैंबर के बाहर भी गेट पर दो पुलिस के जवान तैनात किए गए। छात्रों ने कुलपति चैंबर के बाहर बैठकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।