छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जशपुर, कोरबा, रायगढ़, नारायणपुर सहित 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है और कई स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बना हुआ है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान बस्तर, रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पिछले तीन दिनों की तुलना में सोमवार को राज्य में औसत वर्षा बेहतर रही। सबसे अधिक 60 मिमी बारिश चंद्रपुर में रिकॉर्ड की गई है।
बारिश पर ब्रेक लगने से गर्मी-उमस बढ़ी
पिछले तीन दिनों से पूरे छत्तीसगढ़ में कोई खास बारिश नहीं हुई है। जिसके चलते रायपुर सहित अन्य जिलों में गर्मी और उमस बढ़ गई है। आज भी तेज धूप और उमस रह सकती है। हालांकि, बीच-बीच में हल्की फुहारें या रिमझिम बारिश होती रहेगी।