छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल के टीचर पर बच्चों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल के टीचर पर बच्चों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। परिजनों ने कलेक्टर से लिखित में शिकायत की है। जिसके मुताबिक टीचर गांधीराम राठिया बच्चों की जाति देखकर छूत-अछूत जैसा व्यवहार करते है।

मामला ग्राम पंचायत दियागढ़ के आश्रित गांव चिंगारी के शासकीय माध्यमिक स्कूल का है। परिजनों ने लिखित शिकायत में बताया कि गांधीराम बच्चों को नीचा दिखाते है। उन्हें गरीब परिवार से है कुछ भी नहीं कर सकते, इस तरह की बाते बोलते है और थाने में रिपोर्ट करने की धमकी देते है।

कलेक्ट्रेट पहुंचकर लिखित में की शिकायत

परिजनों के मुताबिक, गांव के जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने पर टीचर उनकी भी परवाह नहीं करता है। शिक्षक के इस रवैये से अब स्कूली बच्चे और उनके परिजन परेशान है। ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार (22 सितंबर) को कलेक्ट्रेट पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर से की है।

गांव के लोगों ने अपने आवेदन बताया कि इस स्कूल में तकरीबन 40-45 बच्चे पढ़ रहे हैं। गांधीराम सही तरह से किसी से बात भी नहीं करता है। यही नहीं जब गांव के सरपंच और जनप्रतिनिधि उसे ऐसा करने से मना करते हैं, तो टीचर उन्हें जहां शिकायत करना है कर दो, मैं थाना में तुम लोगों के खिलाफ शिकायत कर दूंगा कहता है।

टीचर को स्कूल से हटाने की मांग

परिजनों ने कलेक्टर के नाम आवेदन देकर शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की हैं। जहां उन्हें अधिकारियों से आश्वासन मिला है कि जल्द ही इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।