बिलासपुर में शहर विधायक अमर अग्रवाल ने समर्थकों के संग केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में शहर विधायक अमर अग्रवाल ने समर्थकों के संग केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर पूरे दिन उनके राजेंद्र नगर स्थित उनके निवास पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं, जन्मदिन की व्यस्तता के बीच विधायक ने प्रेस कांफ्रेस भी ली।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों से देश की कर व्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा सुधार हुआ है। जीएसटी 2.0 केवल कर सुधार नहीं, बल्कि यह जनता के लिए नवरात्रि और दिवाली का तोहफा है।

विधायक के बर्थडे पर दिन भर अलग-अलग कार्यक्रम हुए

सोमवार (22 सितंबर) को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के जन्मदिन पर राजेंद्र नगर स्थित उनके निवास पर सुबह से लोग गुलदस्ते, मिठाइयां लेकर उन्हें बधाई देने पहुंचते रहे। जन्मदिन का यह अवसर एक जनसंपर्क कार्यक्रम में तब्दील हो गया, जहां हर वर्ग के लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराते नजर आए।

इस दौरान समर्थकों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। विधायक अमर अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का प्रेम और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने अपने जन्मदिन को सेवा और संकल्प के रूप में मनाने की बात कही।

दिनभर चले अलग-अलग कार्यक्रमों में वे शामिल हुए। सुबह की शुरुआत मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद वे स्थानीय सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे।

जीएसटी 2.0 केवल कर सुधार नहीं, नवरात्रि और दिवाली का तोहफा है

अमर अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नई जीएसटी संरचना से आम जनता, किसान, व्यापारी और उद्योग क्षेत्र को व्यापक लाभ मिलेगा। अब पुरानी चार दरों के स्थान पर दो मुख्य दरें- 5% और 18% ही लागू होंगी, जबकि लग्जरी और हानिकारक वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर लागू होगा।

दूध, पनीर, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और बच्चों की सामग्री जैसी रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी। प्रेसवार्ता के अंत में केक पर दीप जलाकर जीएसटी 2.0 का उत्सव मनाया गया। किसानों को ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कम जीएसटी का सीधा लाभ मिलेगा। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मेयर पूजा विधानी, गुलशन ऋषि मौजूद थे।

स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष राहत

विधायक अमर अग्रवाल ने स्वास्थ्य क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि जीवन और स्वास्थ्य बीमा को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है, वहीं दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर और टेस्ट किट पर कर में कटौती से मरीजों और उनके परिजनों पर आर्थिक बोझ कम होगा।

शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए कॉपियों, पेंसिलों और छात्र सामग्री को करमुक्त किया गया है। मोटरसाइकिल और कार जैसी गाड़ियों पर अब केवल 18% जीएसटी लगेगा, जो पहले 28% थी।

व्यापारियों को मिलेगा बड़ा लाभ

व्यापारियों के लिए जीएसटी 2.0 को मोबाइल फ्रेंडली और अधिक ऑटोमेटेड बताया गया। उन्होंने कहा अब एक ही सरल रिटर्न दाखिल करना होगा, रिफंड प्रक्रिया तेज होगी और डेटा एनालिटिक्स के माध्यम से कर चोरी पर रोक लगेगी।