नवरात्रि-दीपावली-छठ के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें

Chhattisgarh Crimesरेलवे प्रशासन ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें कुल 54 फेरे लगाएंगी। सभी ट्रेनों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर कंफर्म सीट की सुविधा दी जा रही है।

वहीं, मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने इस बार पूजा स्पेशल मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। हर साल नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं।

इस बार भीड़ को कंट्रोल करने और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए रेलवे ने कोरबा-डोंगरगढ़ (06884) और इतवारी-डोंगरगढ़ (06883) पूजा स्पेशल मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

डोंगरगढ़ पूजा स्पेशल मेमू

ये ट्रेन 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रोजाना कोरबा से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:21 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। वहीं, इतवारी से रोजाना सुबह 5:00 बजे चलेगी और सुबह 9:50 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का ठहराव बीच के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर होगा, ताकि गांव और कस्बों से आने वाले यात्री भी सीधे डोंगरगढ़ तक की यात्रा कर सकें।

बिलासपुर-हडपसर रूट पर एक फेरे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर-हडपसर (पुणे) रूट पर एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 08265 बिलासपुर से 22 अक्टूबर को और 08266 हडपसर से 23 अक्टूबर को चलेगी।

इस ट्रेन में एसी-III में 375, एसी-III इकोनॉमी में 100 और स्लीपर में 18 सीटें उपलब्ध हैं। यह ट्रेन बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया स्टेशनों पर रुकेगी।

बिलासपुर-यलहंका रूट पर 22 फेरों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 08262 यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी।

ट्रेन में सीटों की उपलब्धता

30 सितंबर: एसी-II में 1, एसी-III में 349, एसी-III इकोनॉमी में 91 और स्लीपर में 24 सीटें

7 अक्टूबर: एसी-III में 323, एसी-III इकोनॉमी में 84 और स्लीपर में 42 सीटें

14 अक्टूबर: एसी-II में 14, एसी-III में 417, एसी-III इकोनॉमी में 109 और स्लीपर में 157 सीटें

21 अक्टूबर: एसी-II में 9, एसी-III में 398, एसी-III इकोनॉमी में 108 और स्लीपर में 147 सीटें

28 अक्टूबर: एसी-III में 260, एसी-III इकोनॉमी में 95 और स्लीपर में 151 सीटें

4 नवम्बर: एसी-II में 4, एसी-III में 404, एसी-III इकोनॉमी में 107 और स्लीपर में 183 सीटें

11 नवम्बर: एसी-II में 11, एसी-III में 418, एसी-III इकोनॉमी में 109 और स्लीपर में 191 सीटें

18 नवम्बर: एसी-II में 23, एसी-III में 423, एसी-III इकोनॉमी में 111 और स्लीपर में 191 सीटें

यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर, उस्लापुर,पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया स्टेशनों पर रुकेगी।

दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग के बीच 8 फेरे

गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 08866 शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्पेशल ट्रेन 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगी।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 30 सितम्बर को स्लीपर में 114, 1 अक्टूबर को एसी-III में – 10 , स्लीपर में 220 बर्थ उपलब्ध है। यह गाड़ी गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा और रायगढ़ स्टेशन पर रुकेगी।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-धनबाद के बीच एक फेरे के लिए

गाड़ी संख्या 08875 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-धनबाद दीपावली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से 17 अक्टूबर शुक्रवार को और गाड़ी संख्या 08876 धनबाद- नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) दीपावली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन धनबाद से 18 अक्टूबर शनिवार को चलेगी।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 17 अक्टूबर 2025 को स्लीपर में 369 बर्थ उपलब्ध है। यह ट्रेन गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा और रायगढ़ स्टेशन पर रुकेगी।