दुर्ग जिले के भिलाई में शेयर मार्केट के नाम पर ऑनलाइन ठगी हुई है। एक एमबीबीएस छात्र को 50 फीसदी मुनाफा देने का झांसा देकर ठगों ने उससे 6.18 लाख रुपए ले लिए। ठगों ने पहले छोटे-छोटे रिटर्न देकर छात्र को अपने जाल में फंसाया। फिर बड़ी रकम इनवेस्ट कराने के बाद पूरा पैसा हड़प लिया।
मामला स्मृति नगर चौकी का है। पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के मुताबिक, शुरू में उसे छोटा छोटा प्रॉफिट हुआ। जिससे वह बड़ी रकम लगा दिया। जब पैसे वापस निकालना चाहा तो ठगों ने उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया।
पहली बार 100 रुपए का इन्वेस्ट किया तो मिले 150 रुपए
17 सितंबर को उसे अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को उसी पुराने टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा हुआ बताते हुए इन्वेस्ट करने का ऑफर दिया। आरोपी ने लॉगिन आईडी बनाकर पैसे इन्वेस्ट करने का तरीका बताया।
पहली बार जब छात्र ने 100 रुपए लगाए, तो उसे 150 रुपए रिटर्न मिला। इसके बाद उसने 4 हजार रुपए इन्वेस्ट किए तो 5920 रुपए वापस मिले।
रायपुर में हुई थी दूसरे युवक से मुलाकात, वहीं जोड़ा ग्रुप में
पुलिस के मुताबिक, सुपेला के कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी के रहने वाले अमृत साव (24) एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। छात्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि करीब 4-5 महीने पहले रायपुर के मरीन ड्राइव इलाके में एक युवक से उसकी मुलाकात हुई थी।
उस युवक ने उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर शेयर इन्वेस्टमेंट स्कीम के बारे में जानकारी दी और कहा कि यहां 50% तक का मुनाफा मिलता है। शुरुआत में छात्र ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
छोटा मुनाफा देखकर बढ़ता गया भरोसा
छोटे-छोटे मुनाफे देखकर छात्र का भरोसा बढ़ता गया। धीरे-धीरे उसने बड़ी रकम इन्वेस्ट करनी शुरू कर दी। आरोपी लगातार उससे अधिक पैसे जमा कराने का दबाव डालते रहे।
इस बीच छात्र ने कुल 6 लाख 18 हजार 340 रुपए अलग-अलग किस्तों में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो गया है।
पुलिस ने दर्ज किया है केस
छात्र ने पूरी घटना की जानकारी स्मृति नगर पुलिस को दी। पुलिस ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का ब्यौरा लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की ऑनलाइन फ्रॉड स्कीमें लगातार सामने आ रही हैं।
ठग पहले मामूली रकम पर मुनाफा देकर भरोसा जीतते हैं और फिर पीड़ितों से बड़ी रकम ऐंठकर गायब हो जाते हैं। पुलिस का कहना है कि शेयर मार्केट या किसी भी इन्वेस्टमेंट स्कीम में ऑनलाइन माध्यम से पैसे लगाने से पहले पूरी जांच करें।
अज्ञात कॉल, टेलीग्राम ग्रुप या ऐप पर भरोसा न करें। संदिग्ध लिंक और आईडी के जरिए इन्वेस्ट करने पर अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनमें लोगों की लाखों की कमाई मिनटों में लूट ली जाती है।