डोंगरगढ़ जा रही छात्रा की मौत के जिम्मेदार गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimesडोंगरगढ़ जा रही छात्रा की मौत के जिम्मेदार गिरफ्तार. दुर्ग जिले के भिलाई की रहने वाली होनहार छात्रा महिमा साहू की एक्सीडेंट में मौत हो गई। घटना 22 सितंबर की है। जब वह भिलाई से पैदल डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए निकली थी। तभी राजनांदगांव में स्पीड से आई थार ने छात्रा को कुचल दिया। जिससे उसकी जान चली गई। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो आरोपी भिलाई-दुर्ग के हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में जानकारी दी है कि थार को चला रहा व्यक्ति नाबालिग था।

 

जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उसके मालिक ने अपने दोस्त को किराये पर दिया था। हादसे के बाद सच्चाई छिपाने की भी कोशिश की गई। वाहन मालिक और उसके साथी ने पुलिस के सामने एक फर्जी ड्राइवर पेश किया गया। पुलिस ने इस मामले में इन चार आरोपी गिरफ्तार

 

रजत सिंह (31 साल), निवासी भिलाई, यही थार का असली मालिक है।

नयन सिंह उर्फ छोटू (31 साल), निवासी जयंती नगर दुर्ग, जिसने वाहन किराए पर लिया।

राजू कुमार धुर्वे (26 साल), निवासी कबीरधाम, जिसे फर्जी ड्राइवर बनाकर पेश किया गया।

नाबालिग आरोपी, जिसने गाड़ी चलाकर यह हादसा किया।

पुलिस ने बताई ये कहानी

 

हादसे के बाद थाना प्रभारी सोमनी प्रमोद श्रीवास्तव की टीम ने जांच शुरू की। वाहन स्वामी रजत सिंह ने पुलिस को गुमराह करने के लिए नाबालिग की जगह राजू धुर्वे को ड्राइवर बताने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में सच सामने आ गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा और सीएसपी वैशाली जैन के निर्देशन में जांच आगे बढ़ाई गई। आरोपियों पर धारा 106, 61(2), 238 बीएनएस और 199(क) मोटरयान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। हर दिन बदल रही कहानी, पुलिस की जांच भी सवालों के घेरे में

 

महिमा साहू की हिट एंड रन में मौत के बाद पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं। वाहन चालक रजत सिंह के परिजनों का कहना है कि रजत ने पुलिस की मदद की है।

 

उन्होंने जैसा-जैसा बोला वैसा किया है। लेकिन अब रजत को ही फंसाया जा रहा है। हालांकि सोमनी पुलिस ने परिजनों के इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है।

 

रजत से जब्त की गई है थार

 

पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन महिंद्रा थार (क्रमांक सीजी 04 क्यूसी 8007) को वाहन मालिक रजत सिंह से जब्त की गई है। वाहन मालिक ने जानबूझकर मुख्य ड्राइवर को बचाने के उद्देश्य से गलत ड्राइवर राजू कुमार धुर्वे को पुलिस के सामने पेश किया।

 

जिससे घटना के संबद्ध में पूछताछ करने पर सही बताया और घटना में शामिल नहीं होना बताया है। मुख्य आरोपी ड्राइवर को बचाने के लिए रजत ने अपने आप को आरोपी बताया।