दुर्ग जनपद के सीईओ रूपेश पांडे एक बार फिर विवादों में आ गए

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जनपद के सीईओ रूपेश पांडे एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी की है और सोशल मीडिया के वॉट्सऐप ग्रुप में इसे लेकर पोस्ट किया है। जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आरोप लगाया कि पांडे ने 24 सितंबर की शाम सीईओ रूपेश पांडे ने अपने मोबाइल नंबर से ‘मोहनदास करमचंद गांधी का दोगलापन’ नामक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में गांधी जी के बारे में आपत्तिजनक शब्दों और वीडियो का इस्तेमाल किया गया।

ठाकुर ने कहा कि इतने बड़े जिम्मेदार अधिकारी के इस तरह की पोस्ट करना बेहद आपत्तिजनक है। यह गोडसे जैसी विचारधारा का संकेत है। यदि 7 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

देश की धरोहर का अपमान – कांग्रेस

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया है कि गांधी जी पर टिप्पणी कर जनपद सीईओ ने न केवल संविधान और पद की मर्यादा का उल्लंघन किया है, बल्कि देश की धरोहर का अपमान किया है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कहा, हमें शिकायत मिली है। ज्ञापन को सिटी कोतवाली भेजा गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले में भी रहे विवादों में

सीईओ रूपेश पांडे का नाम इससे पहले भी विवादों में रहा है। जनपद उपाध्यक्षों और सदस्यों के साथ कई बार उनके व्यवहार को लेकर टकराव सामने आ चुका है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जहां-जहां वे पदस्थ रहे, वहां विवाद की स्थिति बनी।

इसी तरह, दुर्ग जनपद के पूर्व सीईओ के कार्यकाल में भी एक विवाद सामने आया था, जब पंचायत स्तर की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठे थे। वहीं इस मामले को लेकर को जनपद सीईओ रूपेश पांडे से प्रतिक्रिया लेने फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।