रायगढ़ जिले के तुमीडीह क्षेत्र में लगातार चोरी और लूटपाट की घटनाएं हो रही

Chhattisgarh Crimesरायगढ़ जिले के तुमीडीह क्षेत्र में लगातार चोरी और लूटपाट की घटनाएं हो रही है। जिससे ग्रामीणों में अब डर का माहौल है। यहां 2 महीने में 7-8 चोरी की घटनाएं हो चुकी है। पिछले महीने अगस्त में मेडिकल और कपड़े दुकान में चोरी हुई थी। जिस पर आज तक FIR दर्ज नहीं हुई।

शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण सोमवार (29 सितंबर) को एसपी ऑफिस पहुंचे और लिखित में एक आवेदन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की है।

व्यवसायी व ग्रामीणों के द्वारा एसपी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाओं को लेकर काफी परेशान हैं।

मेडिकल और कपड़े दुकान में चोरी

ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की पहली घटना 24 अगस्त को हुई थी। मेडिकल और कपड़े दुकान में चोरी होने के बाद इसकी शिकायत थाना में दर्ज करायी गई। तब थाना में जांच कर आरोपी को पकड़ने की बात कहकर शिकायतकर्ता को वापस भेज दिया गया।

इसके बाद रविवार की रात को मेडिकल स्टोरी में चोरी की घटना घटित हुई। इसकी सूचना रात में थाना में दी गई, लेकिन सुबह तक जांच के लिए कोई नहीं आया।

2 माह में 7-8 चोरी की घटनाएं

ग्रामीणों ने अपने आवेदन में यह भी बताया कि पिछले करीब 2 महीने में 7-8 दुकानों में चोरी की घटना घटित हो चुकी है, लेकिन उसका FIR अब तक दर्ज नहीं किया गया है और न कोई कार्रवाई की गई है। ग्रामीणों ने मामले में आवेदन सौंपकर जल्द ही कार्रवाई की मांग की है।

डर का माहौल है

भागीरथी साहू ने बताया कि क्षेत्र में उसका कपड़े की दुकान है और जहां चोरी हुई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। शिकायतकर्ता ने बताया कि लगातार हो रही चोरी को देखते हुए दुकानदार अब अपने दुकानों के अंदर ही रात में सो रहे हैं। CCTV में चोर नजर आ रहे हैं कि उनके हाथ में चाकू व अन्य हथियार भी है। इससे डर का माहौल बना हुआ है।

शिकायत मिली है कार्रवाई की जाएगी

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि तुमीडीह क्षेत्र से व्यवसायी और ग्रामीण SP कार्यालय आए थे। उन्होंने चोरी की घटनाओं को लेकर आवेदन सौंपा है। मामले में जांच कर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।