छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर रावण दहन किया जाएगा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर रावण दहन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर का सबसे बड़ा रावण का पुतला 57 फीट का है, जिसका दहन नटवर हाई स्कूल मैदान में होगा। इसके बाद रामलीला मैदान में 51 फीट और मिनी स्टेडियम में 45 फीट का रावण जलेगा।

विजय दशमी के अवसर पर सबसे पुराना रावण दहन का कार्यक्रम रामलीला मैदान में होता है। यहां रामलीला का मंचन और रावण दहन पिछले करीब 59 सालों से किया जा रहा है। बता दें कि शहर में 3 जगहों में रावण दहन कार्यक्रम होने से ट्रैफिक जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है, क्योंकि विभाग ने रूटचार्ट तैयार नहीं किया है।

रावण दहन का समय

गुरुवार (2 अक्टूबर) शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे रामलीला मैदान से विजयी जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस घड़ी चौक होते हुए सत्तीगुड़ी चौक, सिविल लाईन रोड, बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ चौक, श्याम टॉकीज रोड, सुभाष चौक से होते हुए चांदनी चौक, हटरी चौक, कोतवाली रोड से वापस रामलीला मैदान पहुंचेगी।

जिसके बाद रामलीला के मंच पर राम और रावण का युद्ध होगा और रात तकरीबन साढ़े 9 बजे रावण की प्रतिमा का दहन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्तमंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी होंगे।

रामलीला मैदान में 51 फीट ऊंचा पुतला

सार्वजनिक रामलीला समिति रामलीला मैदान में रावण दहन का आयोजन कर रही है है। समिति के अध्यक्ष दीपक पांडे ने बताया कि यहां 51 फीट ऊंचा पुतला होगा। जिसे कोसमनारा के कारिगरों ने तैयार किया है।

स्कूल मैदान में 57 फीट ऊंचा रावण

स्टेशन चैक युवा समिति पिछले 25 सालों से रावण दहन कार्यक्रम कर रही है। समिति के पदाधिकारी दिलीप मोडा ने बताया कि यहां 57 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया जा रहा है।

जिसका दहन रात करीब 7.45 बजे मुख्य अतिथि वित्तमंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी करेंगे। उन्होंने बताया कि रावण दहन देखने आए लोगों को समस्या न हो इस बात का भी ध्यान रखा गया है।

मिनी स्टेडियम में रावण दहन का 13 साल

शहर के मिनी स्टेडियम में चक्रधर नगर कला एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम साल 2012 से शुरू किया गया। समिति के पदाधिकारी पंकज कंकरवाल ने बताया कि इस बार यहां 45 फीट ऊंचा रावण जलाया जाएगा।

रावण दहन के बाद ऑर्केस्टा का भी कार्यक्रम होगा। यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्तमंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी होंगे।

आकर्षक आतिशबाजी जमकर होगी

तीनों ही जगह पर रावण दहन से पहले आकर्षक आतिशबाजी होगी। इसके लिए समिति के पदाधिकारियों ने पूरी व्यवस्था की है। साथ ही आकर्षक लाईट और झालरों से भी कार्यक्रम स्थल को रोशन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिए लिहाज से पुलिस के जवान भी सभी जगह तैनात रहेंगे।

ट्रैफिक जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है

शहर में 3 अलग-अलग जगह रावण दहन कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक होंगे। मिनी स्टेडियम के रावण दहन के बाद नटवर स्कूल मैदान में रावण दहन होगा। ऐसे में लोग वहां से नटवर स्कूल मैदान तक पहुंचेंगे और इसके बाद रामलीला मैदान रावण दहन देखने जाएंगे।

ऐसे में पार्किंग व अन्य व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक विभाग का रूटचार्ट तैयार नहीं होने से लोगों को यातायात जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है। ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा पार्किंग, वनवे और परिवर्तित मार्ग के लिए रूटचार्ट बुधवार की रात तक जारी नहीं किया जा सका है।