जशपुर जिले के ग्राम गम्हरिया में रात एक सड़क हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत

Chhattisgarh Crimesजशपुर जिले के ग्राम गम्हरिया में बुधवार रात एक सड़क हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान कमलेश्वर राम (40) और बुधनाथ साय (40) के रूप में हुई है। दोनों ग्राम सेंदवार टोली, थाना दुलदुला के रहने वाले थे। दोनों जशपुर शहर में दशहरा गरबा कार्यक्रम देखने गए थे।

रात 12 बजे वे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुनकुरी की ओर से आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने ग्राम गम्हरिया के पास उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

भागने की फिराक में था आरोपी ड्राइवर

घटना की सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।

हादसे के बाद बोलेरो चालक घटनास्थल से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया। आरोपी चालक ग्राम गम्हरिया का ही निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

आगे की कार्रवाई कर रही पुलिस

सिटी कोतवाली प्रभारी आशीष तिवारी ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ग्राम गम्हरिया में बोलेरो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हुई है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आरोपी बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।