छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को हसदेव नदी में 5 लोग डूब गए

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को हसदेव नदी में 5 लोग डूब गए। इनमें एक युवक और एक युवती को बचा लिया गया है, जबकि 3 लोग लापता हैं। सभी लोग पिकनिक मनाने के लिए नदी किनारे पहुंचे थे। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। आज रविवार सुबह से फिर से तलाश की जा रही है। मामला पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव का है।

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार शाम करीब 5-6 बजे की है। लापता लोगों में बिलासपुर के 2 युवक और एक युवती शामिल हैं, जबकि बचाए गए लोगों में एक जांजगीर-चांपा जिले का युवक और बिलासपुर की रहने वाली एक युवती शामिल है। ASP उमेश कश्यप ने हादसे की पुष्टि की है।

जानिए कैसे हुआ हादसा ?

दरअसल, 3 युवक और 2 युवतियां देवरी गांव पिकनिक स्पॉट आए थे। शाम करीब 6 बजे के आसपास पांचों लोग नदी में नहाने के लिए उतरे। इस दौरान हल्का अंधेरा होने की वजह से युवक-युवतियों को गहराई का अंदाजा नहीं हो सका, वह ज्यादा गहराई की ओर चले गए।

इस दौरान युवक-युवती नदी की तेज बहाव में बहने और गहराई में डूबने लगे। नदी किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने जैसे ही डूबते देखा तुरंत छलांग लगाई और बचाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने सिर्फ एक युवती और एक युवक को ही बचा पाए, जबकि 2 युवक और एक युवती तेज बहाव में बह गए।

स्थानीय लोगों ने दी पंतोरा पुलिस को सूचना

इस दौरान स्थिति बिगड़ते ही स्थानीय लोगों ने पंतोरा चौकी पुलिस को फौरन सूचना दी। पुलिस के पहुंचते तक अंधेरा ज्यादा हो गया। गोताखोरों की टीम पानी में उतरी, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस और SDRF की टीम लगातार तलाश करती रही। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक नदी से बचाए गए युवक और युवती को गांव के ही प्राथमिक स्कूल में रखा गया है। वहीं लापता युवक युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजन बिलासपुर से निकल गए हैं।

मामले में ASP उमेश कश्यप ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और नगर सेना के गोताखोर दल मौके पर पहुंच गई। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आई, लेकिन हमारी टीम लगातार कोशिश कर रही है। नदी के नीचे इलाके में भी सूचना दे दी गई है।