घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में गुरुवार शाम नशे में धुत बेटे रविशंकर ने पिता और नानी की गला घोंटकर हत्या कर दी

Chhattisgarh Crimesघरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में गुरुवार शाम नशे में धुत बेटे रविशंकर ने पिता और नानी की गला घोंटकर हत्या कर दी। मां को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह जिंदा बच गईं और गंभीर हालत में घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती हैं। सूचना पर पहुंची आरोपी की बहन हरावती ने देखा कि घर में नानी सुकमेत सिदार (80) और पिता लक्ष्मण सिदार (60) मृत पड़े थे, जबकि मां रूमला की सांसें चल रही थीं।

उसने तुरंत पड़ोसियों को बुलाकर पुलिस को खबर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे रविशंकर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक के साले और आरोपी के नाना लगने वाले राम प्रसाद सिदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों परिवारों के बीच जमीन व मुआवजा बांटने को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था।

गुरुवार शाम विवाद बढ़ने पर आरोपी ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। मृतकों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले, आशंका है कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई है। गुरुवार की शाम किसी ने सुकमेत के नाती रविशंकर को यह खबर दी कि पिता लक्ष्मण सिदार और मां रूमला के बीच हाथापाई हो रही है। वह नशे की हालत में घर पहुंचा और मां-बाप से झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ा तो उसने गुस्से में आकर नानी सुकमेत, पिता लक्ष्मण और मां रूमला का गला घोंट दिया।

संपत्ति को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार की जमीन का मुआवजा कुछ साल पहले मिला था। जिसे दो परिवार में बराबर बांटा दिया गया था। उसके बाद अन्य खेत घर को लेकर दो परिवार में विवाद चल रहा था। जिसे लेकर कई बार उनके बीच मारपीट जैसी घटना हो चुकी है। घटना के दिन में पड़ोसी (रिश्ते में नाना) ने उसकी मां के साथ विवाद किया। जिसके बाद गलत जानकारी देते हुए लक्ष्मण सिदार के बेटे रवि शंकर सिदार को दी। साथ में शराब पीने के बाद विवाद बढ़ गया और दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है।

वृद्धा के साथ रहते थे बेटी-दामाद महिला सुकमेत सिदार की एक बेटी है रूमला सिदार जिसका विवाह ओडिशा के लक्ष्मण सिदार से हुई थी। उसे वह घर जमाई की तरह रखी थी। वहीं सुकमेत की बहन और उसका पति राम प्रसाद सिदार पड़ोस में रहते हैं। उसे सुकमेत की मां ने गोद में लिया था। इसलिए दोनों को बराबर हिस्सा दिया गया।

संदिग्धों से की जा रही पूछताछ गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली की रायकेरा गांव में दो लोगों की हत्या हुई है। मौके पर जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के हॉस्पिटल भेजा। वहीं घायल महिला को इलाज के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना के बाद जांच की गई। शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं थे। संभवत: मौत गला दबाकर की गई है। इस मामले में दो परिजन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।